सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले 5 एथलीट देश कौन?

पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है, जोकि 11 अगस्त तक चलेगा.

 इस बार ओलंपिक का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है, जहां  हजारों एथलीट्स हिस्सा लेंगे.

 1896 से खेले जा रहे इस खेल में कुछ देश हर बार पदक जीतते हैं और उनके झंडे अक्सर मंच पर फहराए जाते हैं.

 वहीं, भारत ने अब तक ओलंपिक में कुल 35 मेडल जीते हैं, जिसमें से 10 गोल्ड है.

ऐसे में चलिए जानते हैं  सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले 5 एथलीट कौन है?

अमेरिका (USA) – 1,175 गोल्ड मेडल

– सोवियत संघ (Soviet Union) – 473 गोल्ड मेडल

– जर्मनी (Germany) – 305 गोल्ड मेडल

ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) – 296 गोल्ड मेडल

– चीन (China) – 285 गोल्ड मेडल

अब इस युवा के हाथ में ‘मुंबई क्रिकेट’