बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) से अरमान मलिक (Aarman Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद से दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी हैं. एक तरफ लोग इस वीडियो पर खूब आपत्ति जताते नजर आ रहे हैं, वहीं बीते दिन शिवसेना की सचिव और प्रवक्ता मनीषा कायंदे (Manisha Kayande) ने अरमान मलिक और शो के सीईओ को गिरफ्तार करने की मांग की थी. इस मामले में जियो सिनेमा ने एक मीडिया चैलन को दिए अपने बयान दिया है.

वहीं, अब अरमान मलिक (Aarman Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) के इंटमेट वीडियो पर चैनल ने अपनी सफाई दी है और कपल के वीडियो को फेक बताया है. जियो सिनेमा ने एक मीडिया चैलन को दिए अपने बयान में अरमान-कृतिका के इंटीमेट वीडियो को फेक बताया और कहा कि फेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ वो एक्शन लेंगे. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

जियो सिनेमा ने अपने बयान में लिखा- जियो सिनेमा अपने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाले किसी भी कंटेंट की क्वॉलिटी को चेक करने के लिए अपनी सख्त प्रोग्रामिंग स्टैंडर्ड्स और गाइडलाइन्स का पालन करता है. बिग बॉस ओटीटी, जो कि जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है, में ऐसा कोई कंटेट नहीं था. सर्कुलेट हो रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसमें अश्लीलता दिखाई गई है, जो कि फेक है. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

हम जियो सिनेमा की अखंडता और दर्शकों का विश्वास बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वायरल हो रहा वीडियो नकली है. ये एक गंभीर विषय है. हमारी टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ये आया कहां से है. बिग बॉस ओटीटी और जियो सिनेमा के खिलाफ ऐसा अपमानजनक वीडियो बनाने और शेयर करने वाले के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.