सुधीर दंडोतिया/ राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान विभाग छीने जाने को लेकर कुछ इस कदर नाराज हुए कि उनके मंत्री पद छोड़ने की चर्चा होना शुरू हो गई। बात तो यहां तक होने लगी कि वे अपनी सांसद पत्नी को भी त्यागपत्र देने के लिए कह रहे हैं। नागर सिंह का कहना है कि कांग्रेस से आए नेताओं को भाजपा में कुछ ज्यादा ही तवज्जो दी जा रही है। भाजपा मंत्री की इन बातों का अब पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने भी समर्थन किया है। 

क्या दूर हो गई नागर सिंह चौहान की नाराजगी? CM मोहन से मुलाकात के दौरान हंसी-मजाक करते आए नजर, देखें Video 

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई का कहना है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का ये सौभाग्य है कि उन्हें मंत्री पद मिल रहा है। ये हमारा दुर्भाग्य है कि हमारी ही पार्टी में हम अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि नागर सिंह ने जो भी कदम उठाया है, वह बहुत ही सोच समझकर ही उठाया होगा, पर भाजपा के पास हर संकट का समाधान पहले से ही होता है।

PM SVANidhi Yojana: स्ट्रीट वेंडरों को मोहन सरकार दे सकती है बड़ा गिफ्ट, लोन राशि बढ़ाने पर विचार, समय से रकम जमा करने पर मिल सकते हैं इतने लाख

नागर सिंह परिवार के सदस्य, मानेंगे क्यों नहीं: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल

नागर सिंह चौहान के इस्तीफे की ख़बरों के बीच आज उनक एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह सीएम हॉउस में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ हंसते और मुस्कुराते हुए बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि मंत्री की नाराजगी खत्म हो गई है। इस बीच डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि नागर सिंह चौहान परिवार के सदस्य हैं, मानेंगे क्यों नहीं।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m