एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सरफिरा (Sarfira) भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई है. एक्टर की यह फिल्म भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई है. पिछले कुछ समय से लगातार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में असफलता झेल रही है. हाल ही में एक्टर ने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात किया है और बताया कि वह असफलता को कैसे लेते हैं.
मीडिया के साथ बातचीत में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लगातार 16 फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात की और कहा, “हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून-पसीना और जुनून होता है. किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन आपको सकारात्मक पहलू भी देखना सीखना होगा. हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ाती है.” Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
उन्होंने आगे कहा, “सौभाग्य से, मैंने अपने करियर में पहले ही इससे निपटना सीख लिया था. बेशक, ये आपको दुख पहुंचाता है और प्रभावित करता है, लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी. ये ऐसा कुछ नहीं है जो आपके नियंत्रण में हो… आपके नियंत्रण में जो है वो है कड़ी मेहनत करना, सुधार करना और अपनी अगली फिल्म के लिए अपना सब कुछ देना. इसी तरह मैं अपनी ऊर्जा को चैनल करता हूं और अगली फिल्म पर आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं, अपनी ऊर्जा को उस जगह केंद्रित करता हूं जहां ये सबसे ज्यादा मायने रखती है.” Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 2022 से अपनी फिल्मों में कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे है. OMG 2 को छोड़कर दो साल में उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रहीं. इस साल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के फ्लॉप होने के बाद वह ‘सरफिरा’ लेकर आए, जो सिनेमाघरों में फुस बोल गई. उनकी यह फिल्म 12 जुलाई को पर्दे पर रिलीज हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक