Nitish Kumar Attack On Rekha Devi : बिहार विधानसभा में मानसून सत्र (Bihar Assembly Monsoon Session) का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर सीएम नीतीश कुमार विपक्ष पर नाराज हो गए। भरी सदन में हंगामा कर रही विपक्ष की RJD महिला विधायक रेखा देवी (MLA Rekha Devi) को उन्होंने फटकार लगा दी। नीतीश कुमार ने रेखा देवी से कहा कि अरे महिला, कुछ नहीं जानती नहीं हो और हंगामा कर रही हो।
दरअसल जैसी उम्मीद की जा रही थी, उसी के मुताबिक बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज (24 जुलाई) शुरू होते ही विपक्ष के नेता वेल में आ गए और बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने लगे। विपक्ष नीतीश हाय-हाय के नारे लगा रहा था. ये लोग आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा कर रहे थे। महागठबंधन विधायकों ने 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान के नौवीं सूची में शामिल करने की मांग की।
विपक्ष के हंगामे के बाद सीएम नीतीश कुमार खुद सदन में खड़े होकर बोलने लगे। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा थी तब ही सबको बुलाकर सर्वे कराया जाए। आप लोग ऐसे ही बोलते रहते हैं. हमने लगकर ये पूरा काम कराया था। नीतीश कुमार जब बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष आरक्षण को लेकर विरोध कर रहा था। अपने भाषण के दौरान नीतीश बार-बार विपक्ष के विधायकों से अपील कर रहे थे कि एक बार पूरी बात सुन लीजिए। विपक्षी सदस्यों को समझाते हुए सीएम कह रहे थे कि अगर बैठकर पूरी बात सुन लीजिएगा तो आप सबको ठीक लगेगा।
IAS Pooja Khedkar: आईएएस पूजा खेडकर FIR के बाद से लापता, नहीं पहुंचीं मसूरी के UPSC ट्रेनिंग सेंटर
नीतीश के बोलने के दौरान मसौढ़ी से राजद विधायक रेखा कुमारी जोर-जोर से बीच में टोक रही थीं। इसके बाद बिहार मुख्यमंत्री को गुस्सा आ गया। इसपर RJD MLA रेखा कुमारी को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि ‘कुछ जानती हो जो बोल रही हो, कहां से आई हो. महिला हो समझती नहीं हो’। सिर्फ हंगामा करने आता है। इन लोगों (राजद) ने महिलाओं को कभी आगे बढ़ने नहीं दिया। इसके बाद महागठबंधन के भारी हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें