UP Monsoon Session 2024. उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होगा. इस सत्र में नौकरियों में आरक्षण समेत कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरेगा. वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान नेमप्लेट का मुद्दा भी जाेर-शोर से उठेगा. बता दें कि मानसून सत्र पांच दिन तक चलेगा.

बता दें कि इस बार कई ऐसे सियासी सवाल हैं, जिस पर सपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार और भाजपा को घेरने में कोई कसर नहीं उठाएगा. इस बार अखिलेश यादव सदन में नहीं होंगे. उनकी जगह लाल बिहारी यादव नेता प्रतिपक्ष होंगे. नीट परीक्षा समेत कई परीक्षाओं में गड़बड़ी को भी विपक्ष मुद्दा बनाएगा. 

इसे भी पढ़ें – Budget 2024 को लेकर क्या बोले राकेश टिकैत? प्रमोद तिवारी ने कहा- बिहार-आंध्रा को थमा दिया ‘झुनझुना’

अखिलेश यादव समेत ये नेता नहीं होंगे सदन में

बता दें कि सदन में अखिलेश यादव और लालजी वर्मा सांसद हो जाने के कारण अब सदन में नहीं दिखेंगे. सदन में मंत्री जितिन प्रसाद भी नहीं होंगे, क्योंकि वह केंद्रीय मंत्री हो चुके हैं. रालोद, निषाद पार्टी व भाजपा को मिला कर एनडीए के पांच विधायक भी अब सांसद बन गए हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक