Anti Paper Leak Bill: बिहार में एंटी पेपर लीक विधेयक पास हो गया है। बिहार विधानसभा मानसून सत्र (Bihar Assembly Monsoon Session) के दौरान विपक्ष के भारी हंगामे के बीच बिल पारित हुआ। बिल को अब राज्यपाल के पास हस्ताक्षर केलिए भेजा जाएगा। हस्ताक्षर होते ही यह बिल राज्य में लागू हो जाएगा। विधानसभा से कानून पास होने के बाद पेपर लीक मामले के आरोपियों पर नॉन बेलेबल धाराएं लगाई जाएंगी। विधेयक में आरोपियों को 10 साल की सजा और 1 करोड़ जुर्माना का प्रावधान किया गया है।

योगी राज में BJP नेता का एनकाउंटर, कब्जे से तमंचा-कारतूस बरामद, पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार इनाम- BJP leader Encounter

ये नियम राज्य सरकार की तरफ से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं में लागू होंगे। इसके अलावा जो भी संस्था पेपर लीक में शामिल होगी उसे 4 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। विपक्ष के हंगामा को देखते हुए सदन गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

‘अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो, कहां से आई हो…’, विधायक रेखा देवी को CM नीतीश कुमार ने लगाई फटकार, वीडियो हुआ वायरल – MLA Rekha Devi

बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कहा, ‘अपराध करने वाले का बचाव करने के लिए सदन से विपक्षी दल बाहर चले गए। बिहार की जनता भी देख रही है. पेपर लीक मामले को बिहार सरकार ने गंभीरता से लिया है। 16 राज्यों में 48 ऐसे मामले आए हैं, जिसमें परीक्षा में गड़बड़ी की गई है।

New Tax Slab: सालाना 10 लाख कमाई पर भी 1 रुपया नहीं लगेगा Income Tax, जानिए न्‍यू टैक्‍स रिजीम से अब कितना बचेगा पैसा? ITR भरने से पहले पढ़ ले ये खबर

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश के स्तर पर कानून लागू किया है और अब बिहार सरकार भी कानून लागू करने जा रही है। विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में 1981 में जो कानून थे उसमें सजा के कड़े प्रावधान नहीं थे, केवल 6 महीने की ही सजा थी। विजय चौधरी ने कहा, इस बार हम लोगों ने सख्त कानून बनाया है। गड़बड़ी में शामिल लोगों को तीन से पांच साल तक की सजा होगी और 10 लाख तक जुर्माना होगा। संगठित रूप से अपराध करने वाले को 5 से 10 साल तक की सजा और 1 करोड़ तक जुर्माना का प्रावधान है।

Union Budget 2024: मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान, 7.75 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, 15 लाख की आय पर अब 20% से ज्यादा नहीं लगेगा टैक्स

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H