9200 करोड़ दौलत कम! बजट का दिन मुकेश अंबानी के लिए रहा बुरा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट में की गई घोषणाओं के बाद शेयर बाजार में उथल-पुथल मच गई

इसके बाद शेयर मार्केट में भारी गिरावट आई। सीतारमण के लॉन्ग टर्म (LTCG) और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स (STCG) टैक्स में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर आ गया था

जिसका सीधा असर मुकेश अंबानी के शेयरों पर पड़ा। उन्हें तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा

24 घंटे में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, उनकी संपत्ति में 1.10 बिलियन डॉलर यानी 9200 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है

इस वक्त उनकी संपत्ति 112 बिलियन डॉलर हो गई है

शेयर 2,988 रुपये पर बंद हुआ था

होटल ने किया कंफर्म…लंदन में अनंत-राधिका के वेडिंग रिसेप्शन की खबरें हैं झूठी