रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्र 2024-25 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP) के कार्यान्वयन के मद्देनज़र विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में NEP एम्बेसडर छात्र-छात्राओं के मनोनयन (Nomination) के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. यह पहल विद्यार्थियों को NEP के प्रावधानों के बारे में जानकारी देने और उत्पन्न शंकाओं का समाधान करने के लिए की जा रही है.

NEP एम्बेसडर के मनोनयन की प्रक्रिया

  1. स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों में से सर्वाधिक अंक प्राप्त एक छात्र और एक छात्रा को NEP एम्बेसडर के रूप में मनोनित किया जाएगा.
  2. NEP एम्बेसडर को विनम्र, सक्रिय और संवाद कौशल (हिन्दी/अंग्रेजी) में निपुण होना चाहिए.
  3. विश्वविद्यालय/महाविद्यालय का NEP क्रियान्वयन प्रकोष्ठ NEP एम्बेसडर को NEP के समस्त प्रावधानों के संबंध में प्रशिक्षित करेगा.
  4. महाविद्यालय द्वारा NEP एम्बेसडर के लिए एक परिचय पत्र उपलब्ध कराया जाएगा.
  5. NEP एम्बेसडर के नाम और उनकी भूमिका की सूचना स्नातक प्रथम वर्ष की प्रत्येक कक्षा में दी जाएगी और यह जानकारी महाविद्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा की जाएगी.
  6. NEP एम्बेसडर को 5 अगस्त 2024 को आयोजित किए जाने वाले दीक्षारंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों से परिचित कराते हुए मंच प्रदान किया जाएगा.
  7. प्राचार्य और NEP क्रियान्वयन प्रकोष्ठ द्वारा NEP एम्बेसडर के कार्यों का मासिक मूल्यांकन किया जाएगा. निर्देशानुसार कार्य न करने की स्थिति में अन्य विद्यार्थी का चयन किया जाएगा.

NEP एम्बेसडर के कार्य और भूमिका

  1. NEP एम्बेसडर विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के विद्यार्थियों को NEP से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान करेंगे और NEP से संबंधित शंकाओं का समाधान करेंगे.
  2. NEP क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के साथ सतत संपर्क में रहेंगे और विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान करने के लिए प्रकोष्ठ से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे.
  3. दीक्षारंभ कार्यक्रम में पूर्ण सक्रियता के साथ भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और विद्यार्थियों के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे.
  4. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को जेनरिक इलेक्टिव और वैल्यू एडिशन कोर्स के चयन में सहयोग करेंगे.
  5. सतत आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया में विद्यार्थियों का सहयोग NEP क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में करेंगे.
  6. उच्च शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों से विद्यार्थियों को समय-समय पर अवगत कराएंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H