INDIA Alliance And YSR: राज्यसभा (Rajya Sabha ) में INDIA अलांयस और मजबूत हो सकती है। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने बुधवार को सत्तारुद्ध पार्टी TDP के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन किया। रेड्डी के इस प्रदर्शन को इंडिया गठबंधन के कई दिग्गजों का साथ मिला। बुधवार को रेड्डी के प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। इससे राजनीति गलियार में चर्चा हो रही है कि INDIA अलांयस और जगन मोहन रेड्डी के बीच कुछ तो पक रहा है। आने वाले दिनों में वाईएसआर गठबंधन में शामिल हो सकती है। इससे राज्यसभा में इंडिया गठबंधन के सासंदों की संख्या और अधिक बढ़ जाएगी।

VIDEO: सांसद अभिषेक बनर्जी और स्पीकर के बीच तीखी नोकझोंक, कहा- वो करे तो परोपकार और हम करे तो…? – Abhishek Banerjee Vs Om Birla

वहीं अगर ये चर्चा हकीकत में बदल जाती है तो इंडिया गठबंधन का कुनबा संसद में और भी मजबूत हो जाएगा। वाईएसआर कांग्रेस के लोकसभा में चार सांसद हैं। इनके साथ आने में लोकसभा में भले ही इंडिया गठबंधन को वो मजबूती न मिल पाए, लेकिन राज्यसभा में पार्टी के 11 सांसद हैं, जो बहुत बड़ा नंबर है। 11 राज्यसभा सांसद अगर साथ में आए तो इंडिया गठबंधन संसद के उच्च सदन में काफी मजबूत स्थिति में आ जाएगा।

यूरोप के सबसे शांत और खूबसूरत देश में गोलीबारी, हमलावर की मां समेत 6 लोगों की मौत, कई लोग घायल- Croatia

राज्यसभा में बदल जाएगा गणित

राज्यसभा में कुल 245 सीट हैं, लेकिन 19 सीटें खाली होने के चलते संसद को उच्च सदन की कुल स्ट्रैंथ फिलहाल 226 है। ऐसे में राज्यसभा में संसद का जादूई आंकड़ा 113 हो जाता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन बहुमत के आंकड़े से 13 सीट कम है। राज्यसभा में बीजेपी के पास 86 सीट हैं और एनडीए के कुल सांसद 101 हैं।

योगी राज में BJP नेता का एनकाउंटर, कब्जे से तमंचा-कारतूस बरामद, पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार इनाम- BJP leader Encounter

वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन के पास राज्यसभा में 87 सांसद हैं। इनमें से 26 कांग्रेस और 13 तृणमूल कांग्रेस के हैं। आम आदमी पार्टी और डीएमके के राज्यसभा में 10-10 सांसद हैं। ऐसे में अगर वाईएसआर कांग्रेस भी इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाए तो विपक्षी गठबंधन के सांसदों की संख्या कुल 98 तक पहुंच जाएगी। यानी मोदी सरकार के लिए राज्यसभा में कोई भी बिल पास करना बेहद मुश्किल हो सकता है। हालांकि फिलहाल जगन मोहन रेड्डी ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर कुछ कहा नहीं है।

Union Budget 2024: मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान, 7.75 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, 15 लाख की आय पर अब 20% से ज्यादा नहीं लगेगा टैक्स

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Kangana Ranaut का नाम सुनते ही शर्म से लाल हुए चिराग पासवान, बताया कब करेंगे शादी? Beauty Tips: आइब्रो को घना बनाने के लिए करें, इस तेल का इस्तेमाल हीरा-पन्ना पहनने के लिए श्लोका को नहीं अंबानी नाम की जरूरत तलाक लेते ही 25 साल की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के प्यार में डूबे हार्दिक पांड्या! बैयजनटाइन साम्राजय का ब्लाउज पहनकर, अनंत-राधिका की शादी में पहुंचीं थीं श्वेता बच्चन सिर्फ हार्दिक नहीं, इन क्रिकेटर्स का भी हो चुका है तलाक Bigg Boss OTT 3: टॉप फाइव में जा सकते हैं ये कंटेस्टेंट! लिस्ट में गांव की छोरी का भी नाम शामिल 5300 साल से बाहर बैठकर माता पार्वती कर रहीं इंतजार… इकलौता मंदिर जहां अकेले हैं भोलेनाथ Kangana Ranaut: रद्द होगी कंगना रनौत की संसद सदस्यता, जानिये क्यों की गई ये मांग एक ही घर से निकले अजगर के 26 बच्चे, रेस्क्यू के लिए बुलानी पड़ी JCB