प्रयागराज. पूर्व भाजपा विधायक उदयभान करवरिया नैनी सेंट्रल जेल में जनवरी 2014 से आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. आज सुबह उन्हें रिहा कर दिए गए. रिहाई के समय उनकी पत्नी पूर्व भाजपा विधायक नीलम करवरिया और बड़ी संख्या में समर्थक स्वागत के लिए जेल के बाहर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने अच्छे चाल चलन की वजह से समय पूर्व उनकी रिहाई का आदेश दिया है.
रिहाई का आदेश 19 जुलाई को जारी हुआ था, लेकिन कागजी खानापूर्ति में 5 दिन और लग गया. बता दें कि प्रयागराज मंडल की सियासत में बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले पूर्व एमएलए उदयभान करवरिया और उनके भाइयों, बड़े भाई पूर्व बसपा सांसद कपिल मुनि करवरिया और छोटे भाई पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया के अलावा रिश्तेदार रामचंद्र त्रिपाठी ( कल्लू) को झूंसी से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित हत्याकांड में उम्र कैद मिली थी. जवाहर की 13 अगस्त 1996 में सिविल लाइंस क्षेत्र में गोली मार कर हत्या की गई थी.
इसे भी पढ़ें – युवती से तीन युवकों ने किया गैंगरेप, अश्लील Video बनाकर किया वायरल
2014 में किया था आत्मसमर्पण
बता दें कि उदयभान ने वर्ष 2014 में न्यायालय में तब आत्मसमर्पण किया था, जब उनके खिलाफ वारंट जारी हो गया था. अदालत ने चार नवंबर 2019 को तीनों भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. करवरिया परिवार और पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित के बीच बालू के ठेकों पर वर्चस्व को लेकर अदावत शुरू हुई थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक