लखनऊ हाईकोर्ट ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रशासन पर दो लाख रुपये का हर्जाना लगाया है. यह हर्जाना रिजल्ट घोषित करने में लापरवाही के मामले में लगाया गया है. 

हाईकोर्ट ने पाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने समय पर स्नातक छात्रा का रिजल्ट घोषित करने में लापरवाही बरती, जिससे छात्रा को परेशानी का सामना करना पड़ा. कोर्ट ने कहा कि ऐसी लापरवाही से छात्रों का भविष्य प्रभावित होता है और विश्वविद्यालय की साख पर भी बुरा असर पड़ता है.

इसे भी पढ़ें – युवती से तीन युवकों ने किया गैंगरेप, अश्लील Video बनाकर किया वायरल

हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि वे इस हर्जाने की राशि को तुरंत छात्रा को अदा करें और भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाएं. कोर्ट ने यह भी कहा कि छात्रों के हितों की सुरक्षा के लिए समय पर और पारदर्शी तरीके से रिजल्ट घोषित करना विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m