सुलतानपुर. नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे. शुक्रवार को मानहानी मामले में पेशी है. बता दें कि राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी की थी. इसको लेकर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल पर मानहानि का केस दर्ज कराया था.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट के न्यायालय में उपस्थित होंगे. राहुल गांधी 26 जुलाई को सुबह 9 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. लखनऊ से सड़क मार्ग से राहुल गांधी सुल्तानपुर जाएंगे. यहां साढ़े दस बजे उनका आगमन प्रस्तावित है. न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद वह 11 बजकर पांच मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें – पूर्व BJP विधायक उदयभान करवरिया नैनी सेंट्रल जेल से रिहा, इस मामले में काट रहे थे आजीवन कारावास की सजा

5 साल पहले दायर हुआ था परिवाद

बता दें कि भाजपा नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ 5 साल पहले विशेष काेर्ट में परिवाद दायर किया था, जिसमें मुकदमा चलाया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक