मुरादाबाद:  पिंड बलूची एक्सप्रेस रेस्टोरेंट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट में ग्राहकों को परोसे जाने वाले गुड़ में कीड़े पाए गए। यह घटना तब सामने आई जब एक ग्राहक ने खाना खाने के बाद गुड़ खाते समय उसमें कीड़े देखे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ग्राहक ने गुड़ में चलते हुए कीड़ों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी खाद्य विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

यह रेस्टोरेंट सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित है और इस घटना ने वहां के ग्राहकों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग खाद्य विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़ें – Firozabad Road Accident : सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान, घायलों के इलाज के लिए दिए निर्देश

ग्राहकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और खाद्य विभाग को त्वरित कार्रवाई कर सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m