अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक मरीज की बीच रास्ते मौत हो गई। दरअसल, शख्स को पेट दर्द की शिकायत पर एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। जहां उसकी हालत बिगड़ने परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। जिससे नाराज परिजनों ने जिला चिकित्सालय में शव रख जमकर हंगामा किया। हांलाकि, इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मुड़हा निवासी राजा भाईया कोल का पेट दर्द होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राइवेट अस्पतालों के कुछ तथाकतिथ दलालों ने परिजनों को गुमराह कर दिया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में इलाज नहीं हो पाएगा। ऐसे में परिजन मरीज को सुरभि अस्पताल ले गए। निजी अस्पताल में कुछ देर तक इलाज होने के बाद मरीज की हालत गंभीर हो गई।
2 स्वास्थ्यकर्मी सस्पेंड: डायरिया से 3 की हुई थी मौत, लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
लिहाजा, परिजन मरीज को लेकर दोबारा जिला चिकित्सालय पहुंचे, लेकिन मरीज ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मौत से आहत परिजन आग बबूला हो गए और उन्होंने गेट पर शव रख हंगामा किया। मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को शांत करवाया। टीआई शंकर द्विवेदी ने बताया कि इस मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
फर्जी डॉक्टर का क्लिनिक सील: स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक