रतलाम। अपने बयानों से विवादों में रहने वाले कालीचरण उर्फ काली महाराज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘देश के मुसलमान थूक जिहाद कर रहे है। हिंदुओं को सतर्क रहना चाहिए और हिंदुओं को इनकी दुकानों से कुछ नहीं खरीदना चाहिए।’ साथ ही कालीचरण महाराज ने उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा मार्ग में दुकानों पर नेमपेल्ट लगाने वाले आदेश का समर्थन किया है।

दरअसल, महाराष्ट्र के संत कालीचरण उर्फ काली महाराज मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के नेमप्लेट वाले आदेश का समर्थन किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या मध्य प्रदेश में भी यह लागू होना चाहिए ? तो उनका कहना था कि ‘मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे देश में यह लागू होना चाहिए। मुस्लिम लोग थूक जिहाद फैला रहे हैं, वैसा कोई भी खाना नहीं है, जिसमें थूक का नहीं खिलाते हो।

ये भी पढ़ें: एंबुलेंस में सवारी ले जाने का मामला: स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश, दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की कही बात

कालीचरण बोले- मुसलमान बिना थूक के कुछ नहीं बेचते

कालीचरण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने जो पहल की है। वह पूरे भारतवर्ष में सभी राजाओं (मुख्यमंत्री) को करनी चाहिए, राजाओं को ऐसे आदेश निकालने चाहिए, जिससे हिंदुओं की धर्म आस्था सुरक्षित रह सके हिंदुओं की पवित्रता सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि ‘मुसलमान का ट्रेंड है कि वह बिना थूक के कुछ बेचते ही नहीं है, इसे थूक जिहाद बोला जाता है कोरोना काल में ऐसे लाखों वीडियो प्रसारित हुए हैं, जिससे यह साबित होता है कि उनके द्वारा बिना थूक लगाए कुछ बेचा जाना संभव ही नहीं है। इसलिए मुसलमान की दुकानों पर उनका नाम लिखना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जिससे हिंदू वहां पर न जाए।’

हिंदुओं से की ये अपील

उन्होंने कहा कि ‘मैं सभी हिंदुओं से आह्वान करता हूं कि वह मुसलमान की दुकानों से कुछ भी खरीद कर ना खाएं क्योंकि उनकी परंपरा है कि वह बिना थूक के कुछ भी बेचते नहीं है इस बात को ध्यान में रखते हुए हिंदुओं को अपनी सुरक्षा स्वयं ही करनी चाहिए। अगर नेम प्लेट नहीं दिखती है, दुकानों पर तो क्यू आर कोड जो होता है तो उसको स्कैन करिए उस पर बराबर दुकान संचालक का नाम आएगा। क्योंकि क्यूआर कोड बैंक जारी करता है और जिसका बैंक में खाता होता है उसका नाम उस पर आता है।’

ये भी पढ़ें: बाढ़ को लेकर मोहन सरकार अलर्ट: बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की ली जानकारी, स्थिति से निपटने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा राधारानी को लेकर दिए बयान पर दी प्रक्रिया

कालीचरण ने कहा कि अभी के समय हिंदुओं में जो सबसे बड़ी विकृति है वह जातिवाद की है। सड़ा हुआ जातिवाद सड़ा हुआ वर्णवाद यह खत्म हो गए तो हिंदू धर्म ध्वज के नीचे एकजुट हो गए अगर हिंदू ध्वज के नीचे एकजुट होता है तो ही हम हिंदू राष्ट्र बना सकते हैं पूरे विश्व पर देव संस्कृति का दिग्विजय कर सकते हैं। वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी पर दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल पर कहा कि सही कथा वाचक समाज को सही देंगे, लेकिन जो काम पड़े हुए शास्त्रों का अध्ययन काम किया हुआ है अथवा जिनको योगदान नहीं पता है भाई गड़बड़ बयान देते हैं लेकिन ऐसे लोग बहुत कम है।

यह बहुत बड़ी धर्म क्रांति- कालीचरण

अच्छा ही बोल रहे हैं ज्यादातर लोग बड़ी धर्म क्रांति हो रही है और मैं इसको युग परिवर्तन के रूप में देखता हूं कि बहुत बढ़िया रीति से हिंदुओं में जागृति आ रही है अच्छे कथावाचक को और प्रवक्ताओं द्वारा धर्म मंच से जो सिखाया जा रहा है अभी के समय में मेरी दृष्टि में 90% तो सही है बाकी 10% गड़बड़ी कहां नहीं होती है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने क्या बोला इसकी मुझे जानकारी नहीं है लेकिन उनके कारण आज बच्चा-बच्चा लोटा लेकर शिव मंदिर में जा रहा है, यह बहुत बड़ी और क्रांतिकारी उपलब्धि है। उनके कारण आज बच्चा-बच्चा शिव मंदिर जा रहा है आज बच्चा-बच्चा अगर मंदिर जा रहा है तो मंदिर जाने से कुछ नहीं होता लेकिन वहां संस्कार जो रहते हैं वह बच्चा सीख रहा है। यह बहुत बड़ी धर्म क्रांति है।

लव जिहाद को लेकर कही ये बात

लव जिहाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद के अधिकांश मामले तंत्र क्रिया के जरिये किये जाते है। इससे बचने के लिए हिंदुओं को सतर्क रहना चाहिए। लव जिहाद की शिकार लड़की को सूअर का दांत घिसकर पानी में पिला देना चाहिए ताकि तंत्र क्रिया और वशीकरण का असर खत्म हो जाएगा। आपको बता दें कि तीन साल पहले कालीचरण महाराज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में थे। एक बार फिर उनका यह बयान काफी चर्चा में हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m