निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक स्कूल में मध्यान भोजन में जोंक निकलने से हड़कंप मच गया। भोजन खाने वाला एक बच्चा बीमार हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। वहीं इस मामले में स्वसहायता समूह और रसोईये को हटा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला EPES स्कूल बिहिरिया का है। जहां मध्यान भोजन में जोंक निकलने से बच्चों में हड़कंप मच गया। वहीं भोजन खाने वाला 7वीं कक्षा में पड़ने वाले बच्चे पंकज जंघेला को गंभीर इंफेक्शन हो गया। बच्चे के बीमार होने के बाद यह मामला उजागर हुआ। पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि स्कूल के शिक्षकों ने पहले मामले को दबाने की भी कोशिश की। इधर, परिजनों ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही बीआरसी ने लापरवाह प्रधान पाठक और शिक्षक को नोटिस जारी की है। वहीं स्वसहायता समूह और रसोईये को हटाया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m