सुधीर दंडोतिया, भोपाल। भारतीय पुलिस सेवा में 2006 बैच के IPS अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक विनीत खन्ना का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आवेदन सरकार ने स्वीकर कर लिया है। इस संबंध में राज्य के गृह विभाग के आदेश के मुताबिक, विनीत खन्ना के VRS आवेदन की स्वीकृति 30 सितंबर 2024 से इस शर्त के साथ स्वीकृत की गई है कि वे आगामी एक वर्ष तक किसी व्यावसायिक पद पर काम नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि विनीत खन्ना ने पुलिस विभाग में अपने करियर की शुरुआत सब इंस्पेक्टर पद से की थी। ट्रेनिंग पूरी होते ही उनका चयन डीएसपी पद पर हो गया था और फिर वह अनेक जिलों में CSP, एडिशनल एसपी और SP के रूप में कार्यरत रहे। जबलपुर में भी विनीत खन्ना सीएसपी कोतवाली के पद पर पदस्थ रहे।
वर्ष 2006 में उन्हें आईपीएस केडर से नवाज दिया गया था। विनीत खन्ना की पत्नी हिमानी खन्ना भी पुलिस विभाग में ही आईपीएस अधिकारी है। छत्तीसगढ़ में जब भूपेश बघेल की सरकार बनी तो विनीत खन्ना और हिमानी खन्ना मध्य प्रदेश से प्रतिनियुक्ति पर छत्तीसगढ़ चले गए थे।
ये भी पढ़ें: कमलनाथ के पत्र पर सियासी पारा चढ़ा: बीजेपी-कांग्रेस में वार-पलटवार, पूर्व सीएम ने आदिवासी दिवस पर की थी अवकाश की मांग
विनीत खन्ना ने 28 जून 2024 में आवेदन भेजा था और 30 सितंबर 2024 से उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की थी। मध्य प्रदेश शासन में गृह विभाग के अपर सचिव अजय गुप्ता द्वारा 25 जुलाई 2024 को उक्त आवेदन की सशर्त मंजूरी का पत्र जारी कर दिया गया है
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक