शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश में पुलिस और वन विभाग पर हमले के खबर सामने आते रहते हैं। ताजा मामला राजगढ़ जिले से सामने आया है। जहां ग्रामीणों ने राजस्व विभाग की टीम पर अटैक कर दिया। जिसमें आरआई और पटवारियों को चोट आई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना कालीपीठ थाना क्षेत्र के नाईपुरिया गांव की है। बताया जा रहा है कि राजस्व टीम जमीन का सीमांकन करने पहुंची। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने लाठी-डंडे, पत्थर और अन्य हथियारों से टीम पर हमला कर दिया। हमले में आरआई सहित पटवारी घायल हो गए। हमले में वाहन के कांच भी फोड़ दिए गए। किसी तरह टीम मौके से निकलकर अपनी जान बचाई।

इसे भी पढ़ें: 2 स्वास्थ्यकर्मी सस्पेंड: डायरिया से 3 की हुई थी मौत, लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

इधर, हमले में घायल आरआई राजेंद्र सुमन को एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कालीपीठ थाना एएसई विजय सैनी की मानें तो इस पूरे मामले में चार लोगों पर नामजद और अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया और उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार जिले में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: जिला पंचायत सदस्य की दंबगई! ढाबे पर हुई कहासुनी के बाद की हवाई फायरिंग, सरबजीत लोधी समेत 4 पर FIR

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m