Chandipura Virus: कोरोना (corona) के बाद देश में चांदीपुरा वायरस बच्चों पर कहर बनकर टूट रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रकोप गुजरात (Chandipura Virus in Gujrat) में देखने को मिल रहा है। गुजरात (Gujrat) में तीन हफ्ते से चांदीपुरा वायरस का कहर जारी है। अब तक 44 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं 124 केस आए हैं, जिनमें से 54 का इलाज अब भी जारी है।

PM मोदी ने संभाली ‘मिशन महाराष्ट्र’ की कमान! बीजेपी करने जा रही है ये बड़ा काम, पलट जाएगा पूरा खेल ? – Maharashtra Assembly Election-2024

वहीं देश के तीन राज्यों में वायरल का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी इसके मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। चांदीपुरा वायरस की खबर आने के बाद से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। देश की हेल्थ एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

गुजरात में अब तक चांदीपुरा वायरस के 124 केस दर्ज किए गए हैं। मौजूदा समय में चांदीपुरा वायरस से संक्रमित 54 मरीज अस्पताल में एडमिट हैं तो 26 मरीजों को छुट्टी दी गई है। शुरुआत में संक्रमित मरीजों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में देखी गई, जिसके बाद अब अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत जैसे महानगरों में भी मरीज मिल रहे हैं।

झारखंड में 25 विधानसभाओं में बढ़ गए 110 फीसदी मुस्लिम आबादी, संथाल परगना से गायब हुई 10 फीसदी आदिवासी आबादी, BJP के इस नेता के दावे से मचा हड़कंप- Parliament Monsoon Session

अब तक दर्ज किए गए चांदीपुरा वायरस के 124 मामलों में से साबरकांठा में 12, अरवल्ली में 6, महीसागर में 2, खेड़ा में 6, मेहसाणा में 7, राजकोट में 5, सुरेंद्रनगर में 4, अहमदाबाद कॉरपोरेशन में 12, गांधीनगर में 6, पंचमहाल में 15, जामनगर में 6, मोरबी में 5, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 3, छोटा उदेपुर में 2, दाहोद में 2, वडोदरा में 6, नर्मदा में 2, बनासकांठा में 5, वडोदरा कॉरपोरेशन में 2, भावनगर में 1, देवभूमि द्वारका में 1, राजकोट कॉरपोरेशन में 4, कच्छ में 3, सूरत कॉरपोरेशन में 2, भरूच में 3, अहमदाबाद में 1 और जामनगर कॉरपोरेशन में 1 मरीज सामने आया है।

Rashtrapati Bhavan: राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ का बदला नाम, जानें क्या मिला नया नाम?, राहुल गांधी ने कही बड़ी बात

यहां मरीजों की हुई मौत

चांदीपुरा वायरस के जिन 44 की मौत हुई है, उनमें साबरकांठा में 2, अरवल्ली में 3, महीसागर में 2, खेड़ा में 2, मेहसाणा में 2, राजकोट में 3, सुरेंद्रनगर में 1, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 4, गांधीनगर में 2, पंचमहल में 5, जामनगर में 2, मोरबी में 3, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 2, दाहोद में 2, वडोदरा में 1, नर्मदा में 1, बनासकांठा में 3, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 1, देवभूमि द्वारका में 1, सूरत कॉर्पोरेशन में 1 और जामनगर में 1 मरीज की मौत हो चुकी है।

भारत का नया ब्रह्मास्त्र AD-1: दुश्मन देश के घातक मिसाइल को वायुमंडल में ही बना देगा ‘धुआं’, इसकी खूबियां जानकर पाकिस्तान-चीन के माथे पर आया पसीना- DRDO Successfully Test New BMDS

क्या है चांदीपुरा वायरस? 

साल 1966 में पहली महाराष्ट्र में इससे जुड़ा केस रिपोर्ट किया गया था। नागपुर के चांदीपुर में इस वायरस की पहचान हुई थी, इसी लिए इसका नाम चांदीपुरा वायरस पड़ गया। इसके बाद इस वायरस को साल 2004 से 2006 और 2019 में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में रिपोर्ट किया गया। बता दें कि चांदीपुरा वायरस एक RNA वायरस है, जो सबसे ज्यादा मादा फ्लेबोटोमाइन मक्खी से फैलता है. इसके फैलने के पीछे मच्छर में पाए जाने वाले एडीज जिम्मेदार हैं।

Chandipura Virus: गुजरात में चांदीपुरा वायरस ने मचाया कोहराम, 27 बच्चों की मौत, 3 राज्यों में फैला वायरस का कहर

चांदीपुरा वायरस के लक्षण

चांदीपुरा वायरस होने से रोगी को बुखार की शिकायत होती है। इसमें फ्लू जैसे ही लक्षण होते हैं और तेज इंसेफेलाइटिस होती है. इंसेफेलाइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिससे दिमाग में सूजन की स्थिति पैदा हो जाती है।

Union Budget 2024: मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान, 7.75 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, 15 लाख की आय पर अब 20% से ज्यादा नहीं लगेगा टैक्स

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H