लखनऊ में डायरिया के प्रकोप से दो लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 12 साल की बच्ची और 55 वर्षीय महिला शामिल हैं। दोनों मृतक इंदिरा नगर तकरोही के रहने वाले थे। डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

डायरिया से हुई मौतें

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 12 साल की बच्ची की डायरिया से मौत हो गई, जबकि 55 वर्षीय महिला की मौत बाराबंकी के एक निजी अस्पताल में हुई। इन घटनाओं से इंदिरा नगर तकरोही इलाके में हड़कंप मच गया है।

डायरिया का बढ़ता प्रकोप

लखनऊ में डायरिया के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में बढ़ते डायरिया के प्रकोप को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रभावित इलाकों में साफ-सफाई और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- ठगी के मामले में सपा विधायक रहे इंदल रावत गिरफ्तार, सपा छोड़ कांग्रेस में हुए थे शामिल

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और दूषित भोजन और पानी से बचें। किसी भी प्रकार के डायरिया के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और उचित इलाज करवाएं।

डायरिया के मामलों को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तकरोही और आस-पास के इलाकों में मेडिकल टीमों को तैनात किया है और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। विभाग का कहना है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बरतना आवश्यक है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m