नई दिल्ली . दिल्ली सरकार मोहल्ला बसों के रूट तय करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का इस्तेमाल करेगी. रूटों को डिजाइन करने के लिए सरकार IIT-दिल्ली के साथ मिलकर डाटा विश्लेषण का भी उपयोग करेगी.
इसके अलावा सरकार ने बसों के संचालन की व्यवहार्यता के आकलन और सबसे बेहतर रूटों को तय करने के लिए 32 सहायक यातायात निरीक्षकों की टीमों को भी तैनात किया है. 4 जोन में बांटी गईं इन टीमों में शामिल सहायक यातायात निरीक्षकों की टीम विभिन्न मार्गों पर 9 मीटर लंबी इन मोहल्ला बसों के संचालन की व्यावहारिक चुनौतियों को समझने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेंगी. अपने क्षेत्रों में बस रूट तय करने ये टीमें जनता से सुझाव भी जुटाएंगी.
आपूर्ति एवं मांग का मॉडल
IIT दिल्ली बस संचालन के प्रारंभिक और गंतव्य स्थलों को तय करने के लिए एक मॉडल विकसित करेगा, जहां यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद वर्तमान में कम बसें चल रही हैं, वर्तमान बस नेटवर्क और कनेक्टिविटी का मूल्यांकन करने के लिए रियल वर्ल्ड ट्रैवल टाइम डाटा का इस्तेमाल किया जाएगा.
रूट नेटवर्क डिजाइन
इस मॉडल का उपयोग करके IIT दिल्ली की ओर से मोहल्ला बसों के लिए सबसे बेहतर रूट नेटवर्क डिजाइन किया जाएगा. इसमें AI आधारित रूटिंग एल्गोरिदम का विश्लेषण किया जाएगा. मौजूदा बस नेटवर्क और बसों की मांग के साथ-साथ देखा जाएगा कि बसों के परिचालन में कोई बाधा तो नहीं होगी. यात्रियों के लिए सफर की लागत आदि बिंदुओं पर भी विश्लेषण किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक