कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना कर उन 527 वीर शहीदों को नमन कर रहा है, जिन्होंने देश के लिए प्राणों को भी न्यौछावर कर दिया था। इन्ही वीर शहीदों की शहादत को आज की पीढ़ी जान सके इसे लेकर ग्वालियर के बहोड़ापुर में कारगिल युद्ध शौर्य स्मारक का काम तेजी से चल रहा है। लगभग एक बीघा क्षेत्र में बना रहे इस स्मारक का अधिक काम पूरा हो चुका है। कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रचार समिति के द्वारा तैयार किया जा रहा है। यह स्मारक कारगिल युद्ध में ऑपरेशन विजय के दौरान शहीद हुए सैनिकों की याद दिलाकर देशभक्ति की अलख जगाएगा।
कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राजपूताना राइफल्स के हवलदार सेना मैडल सरमन सिंह सेंगर की पत्नी आज भी उस पल को याद कर उनकी आंखें नम हो जाती है। वो कहती है कि उन्होंने खत लिखा था कि जल्द ही घर आएंगे पर 28 जुलाई को वो नहीं आये उनके शहीद होने की जानकारी आई। लगभग 1 करोड़ से अधिक की लागत से बनने जा रहे इस शौर्य स्मारक का काम पूरे होने पर वीर रणबांकुरों को करीब से जान कर उनसे प्रेरणा मिल सके। अंदाजा है कि आगामी सेना दिवस या 26 जुलाई 2025 तक इसका निर्माण पूरा होने पर सभी के लिए खोल दिया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक