हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के मिनी बॉम्बे इंदौर में एप्पल कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने विजयनगर थाना क्षेत्र में नकली एप्पल प्रोडक्ट्स बेचने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने आरोप लगाया था कि इन दुकानों में नकली एप्पल प्रोडक्ट्स जैसे चार्जर, एडेप्टर, डेटा केबल और हेडफोन बेचे जा रहे थे, जिससे कंपनी की छवि को नुकसान पहुंच रहा था।

MP के इस जिले में गधों की मौज! लोग ढूंढ-ढूंढ कर खिला रहे गुलाब जामुन, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच दुकानों पर छापेमारी कार्रवाई कर 5 लाख रुपए से अधिक का नकली एप्पल माल जब्त किया गया है। विजयनगर पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दुकानदारों से सख्ती से पूछताछ की, कि वे यह नकली माल कहां से खरीदते थे।

कोचिंग से लौटते समय बाढ़ में फंसी छात्रा, ग्रामीण ने दिखाया हौसला और ऐसे बचा ली जान

पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी दुकानदार शामिल हो सकते हैं, और आने वाले समय में अन्य दुकानदारों पर भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा सकती है। इस पूरी कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस और एप्पल कंपनी नकली प्रोडक्ट्स के खिलाफ सख्त कदम उठा रही हैं ताकि उपभोक्ताओं को असली और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल सकें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m