लुधियाना. लुधियाना में तीन नौजवानों की एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें वह सरेआम सड़क किनारे खड़ा होकर खुद ही इंजेक्शन लगा रहे हैं. जब किसी राहगीर ने वीडियो बनानी शुरू की तो वह युवक भागे नहीं बल्कि उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि नशा इक कद्र उनके वीच घुस चुका है कि वह चाह कर भी नशे को छोड़ नहीं पा रहे हैं. उन्हें नशा भी आसानी से मिल रहा है.
वीडियो चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर 32 इलाके का बताया जा रहा है. इसके बाद यह वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने इसके जांच के आदेश जारी कर दिए. थाना डिवीजन सात की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर 32 सड़क किनारे तीन नौजवान खड़े है और युवकों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा है और खुलेआम अपनी नसों में नशीले पदार्थ डाल रहे हैं. युवकों ने वीडियो में अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने बताया कि वे नशे के इतने आदी हो चुके हैं कि अब उनका जीना मुश्किल हो गया है. वे दिन में 4 से 5 बार नशीले पदार्थ का इंजेक्शन लगाते हैं. युवक ने बताया कि वह 11वीं पास है. नौकरी नहीं मिली तो नशे की लत लग गई.
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…