कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर नगर निगम फायर एनओसी को लेकर सख्त हो गई है। निगम की टीम ने फायर एनओसी नहीं लेने पर तीन कार शोरूम को सील कर दिया है। वहीं शोरूमों को सील कर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं।

नगर निगम के फायर अमले ने शहर के कई वाहनों के शोरूमों का औचक निरीक्षण किया। जांच में ASM हुंडई, KIA मोटर्स और सिट्रॉन कारों के शोरूम में अग्निशमन की व्‍यवस्‍था नहीं मिली। साथ ही नगर निगम से ली जाने वाली फायर एनओसी भी नहीं मिली। इसके बाद नगर निगम के अमले ने इन तीनों शोरूम को सील करने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही शोरूम संचालकों को जल्‍द व्‍यवस्‍थाएं करने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाईः खनन माफियाओं पर प्रशासन ने लगाया साढ़े 10 लाख जुर्माना, जेसीबी और पोकलेन मशीन जब्त

फायर अधिकारी ने बताया कि नगर निगम के फायर अमले ने शिवपुरी लिंक रोड स्थित आटोमोबाइल शोरूमों का निरीक्षण किया। इसमें एएसएम हुंडई, किया और सिट्रॉन शोरूम में अग्निशमन से संबंधित न तो कोई प्रविधान थे और न ही एनओसी ली गई थी। ऐसे में इन आटोमोबाइल शोरूमों को सील करने की कार्रवाई की गई और शोरूम संचालकों को सभी अग्निशमन से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला: चाकू से ताबड़तोड़ वार कर फरार हुए बदमाश, घायल जवान अस्पताल में भर्ती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m