चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने वीरवार को संसद में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. चड्ढा ने कहा कि इस बजट ने देश के हर वर्ग को निराश किया है.

भाजपा के समर्थक भी इस बजट से बेहद नाराज हैं, क्योंकि 10 साल में सरकार ने आम आदमी को राहत देने के बजाय टैक्स लगाकर सिर्फ अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है. देश के आम लोग इंग्लैंड की तरह टैक्स दे रहे हैं, जबकि सुविधाएं उनको मिल नहीं रही हैं.


आज आम आदमी अगर 10 रुपये को कमाता है तो सरकार उसमें से दो-तीन रुपये इनकम टैक्स के रूप में, दो-ढाई रुपये जीएसटी और एक डेढ़ रुपये सरचार्ज लगा देती है. कुल मिलाकर 7-8 रुपये तो सरकार ही ले लेती है और इसके बदले सरकार लोगों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन, हेल्थ और ट्रांसपोर्ट जैसे सुविधा नहीं दे रही है, फिर इतने टैक्स का क्या तुक बनता है.

अनुसूचित जाति और जनजाति के प्रति देश में बढ़ रहा अपराध पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संसद में देश भर में अनुसूचित जाति और जनजाति के प्रति बढ़ते आपराधिक मामले को लेकर सवाल उठाया था.
इस पर संसद में दिए जवाब में यह तथ्य सामने आए हैं कि बीते छह साल में आपराधिक मामले बढ़े हैं. बीते छह साल में अनुसूचित जाति के प्रति आपराधिक मामलों में 35 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ मामलों में 54 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. संसद में पेश किए डाटा के अनुसार 2018 से 2022 में यह वृद्धि देखी गई है. पंजाब और उसके पड़ोसी राज्यों में इसका असर देखने को मिला है.