रायपुर. इवीएम को लेकर कांग्रेसी बेमतलब की अफवाह फैला रहे हैं. कांग्रेसी चाहे तो मशीन को पकड़ के सो जाएं. यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने शुक्रवार को एकात्म परिसर में होने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों, चुनाव संचालक, जिलाध्यक्षों की प्रदेश अध्यक्ष, सौदान सिंह और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में होने वाली बैठक से पहले कही.
कौशिक ने विधानसभा चुनाव के दौरान भितरघात करने वालों के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि उनके ऑफिस में बहुत बन्द लिफाफे आए हैं, उसे खोलने के बाद ही पता चल पाएगा कि इसमें क्या लिखा है. मेरे पास भितरघाट की सूचना आयी है, लेकिन उसको चुनाव परिणाम के बाद समीक्षा करके उचित एक्शन लेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि अभी तक के सभी चुनावों से ज्यादा इस बार के चुनाव में बीजेपी को सबसे अधिक सीटे मिलेंगी.
उइके बोले, कोरबा की चारों सीटें भाजपा को
बैठक के संबंध में कौशिक ने कहा कि सभी प्रत्यशियों कोर कमेटी के सदस्यों को मतगणना से संबंधित टिप्स दिए जाएंगे. राजनीति क्षेत्र में परिवार की तरह कुछ न कुछ चलती रहेगी लेकिन इन सबका लेखा-जोखा परिणाम के बाद होगा. वहीं एकात्म परिसर पहुंचे भाजपा के पाली तनाखार सीट पर प्रत्यशी राम दयाल उइके ने कहा कि कोरबा में कोई भितरघात नही हुआ है. कोरबा की सभी 4 सीट भाजपा जीत रही है. प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बन रही है. सक्ती के प्रत्याशी मेघा राम साहू कांग्रेस बिन दूल्हे की बारात बताया.
देवजी पटेल बोले, रातो-रात बिक गए लोग
देवजी पटेल ने भितरघातियों को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की. उन्होंने कहा कि भितरघात हुआ है. रातों-रात पार्टी के लोग बिक गए. भितरघातियों की शिनाख्त हो गई है.
मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल टिप्पणी करने लायक नहीं
मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल टिप्पणी करने लायक नहीं. भूपेश और कांग्रेसी सपने में हैं, वे स्वप्नलोक में रहते हैं. रोज मंत्रिमंडल बनाते हैं, कपड़े सिलवाते हैं. फटाके खरीदते हैं. और वापस भेज देते हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भितरघात पार्टी के संज्ञान में आ चुका है, उचित वक़्त पर कार्रवाई की जाएगी. सीटों की संख्या पर बोले उन्होंने कहा कि बीजेपी स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी.