कुमार इंदर, कटनी/जबलपुर। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने ऐसा कहर बरपाया कि घर, मकान, दुकान, खेत, खलिहान, सड़क तो बह गए। मंदिर भी इस बाढ़ की बर्बादी से अछूता नहीं रहा। पौड़ी में एक बहुत पुराना मंदिर भी इस बेलकुंड नदी के तेज बहाव से अपने आप को नहीं बचा पाया। नदी में आई बाढ़ के कटाव के चलते मंदिर का एक हिस्सा गिर गया, यही नहीं यहां के कई सारे गांव भी पानी में डूब गए।

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आई बाढ़ से दर्जनों गांव तबाह हो चुके हैं। इन गांव से आई तबाही के चलते कई गावों के मकान भी ढह गए। बारिश से हुई बर्बादी के चलते अब लोग शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं। पान उमरिया में ऐसे ही एक शिविर बनाया गया है, जहां पर करीब 600 लोगों को रुकने खाने-पीने और उनके स्वास्थ्य चेकअप की सुविधा भी की गई है। मूसलाधार बारिश ने कछार गांव में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। यहां पर 100 से ज्यादा मकान इस बाढ़ में बह गए तो वहीं लोगों का घरों में राशन, कपड़ा, सामान सब कुछ इस बाढ़ ने बर्बाद कर दिया।

ये भी पढ़ें: कटनी जिले में बाढ़ से तबाही: दर्जनों गांव प्रभावित, शिविर में रहने को मजबूर हुए लोग

मंदिर का हिस्सा गिरा, सड़क भी बह गई

बाढ़ ने ऐसा कहर बरपाया कि घर, मकान, दुकान, खेत, खलिहान तो बह गए मंदिर भी इस बाढ़ की बर्बादी से अछूता नहीं रहा। पौड़ी में एक बहुत पुराना मंदिर भी इस बेलकुंड नदी के तेज बहाव से अपने आप को नहीं बचा पाया। नदी में आई बाढ़ के कटाव के चलते मंदिर का एक हिस्सा गिर गया, यही नहीं यहां की कई सारे गांव भी पानी में डूब गए। सड़कों को भी नहीं छोड़ा, जी हां पौंड़ी गांव में ऐसी ही सड़क को तेज बारिश ने अपने साथ बहा ले गई। जिसके बाद लोगों को क्षेत्र से उसे क्षेत्र में आने जाने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: भारी बारिश को लेकर सरकार अलर्ट: MP में औसत से 4 प्रतिशत अधिक वर्षा, बांध के गेट खुलने से बढ़ा जलस्तर, CM मोहन ने प्रदेशवासियों से की ये अपील

पुल भी डूब गया, कई राज्यों के वाहन चालक फंसे

वहीं सलीमनाबाद इलाके के ढीमरखेड़ा के आसपास वाले कई गांव बाढ़ की तबाही में बर्बाद हो गए। बेलकुंड नदी के ऊपर बना गर्राघाट का पुल भी इस बाढ़ में पूरी तरह से डूब गया। नदी का बहाव इतना तेज था कि पुल के 6 फीट ऊपर पानी बहता नजर आया। जिसके चलते पुल के दोनों तरफ लंबा जब लगा रहा। पुल के ऊपर 6 फीट ऊपर से पानी बहने के चलते दूर दराज से आए वाहन जिसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के अलग-अलग जगह से आए बस, ट्रक और अन्य वाहनों के ड्राइवर इस बाढ़ में फंसे नजर आए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m