मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ नगर पालिका के विशेष सम्मेलन में हंगामा हो गया। जिसमें CMO गीता मांझी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान सीएमओ बैठक में नदारत रहीं। अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक और पार्षदों ने सीएमओ पर शहर में काम नहीं करने का आरोप लागाया है। वहीं पार्षदों ने सीएमओ को हटाने की जिद पर अड़े रहे और जमकर नारेबाजी की।

दरअसल, शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की बैठक में हैरान करने वाला वाक्या सामने आया। मीटिंग में 27 में से 26 पार्षदों ने सीएमओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। इसके साथ ही उन्हें हटाने की धारा 89 की तहत भी हुआ प्रस्ताव पारित हुआ। निंदा प्रस्ताव पारित करने के साथ ही पार्षदों ने झांसी रोड पर चक्काजाम भी किया।

इसे भी पढ़ें: कार छोड़ बाइक से स्कूल पहुंचे कलेक्टर: कीचड़ भरी रास्ते का किया सफर, मिड-डे-मील का चखा स्वाद, छात्रों से बातचीत कर पूछी समस्याएं

नगर पालिका सीएमओ गीता मांझी के विरोध में अध्यक्ष, पार्षदों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने रोड पर चक्काजाम किया। साथ ही जमकर नारेबाजी की और सीएमओ को हटाने की जिद पर अडे़ रहे। इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी। करीब एक घंटा यातायात बाधित रहा।

इसे भी पढ़ें: तालाब में डूबी महिला, बच्चे को बचाने के चलते फिसला पैर, रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम  

एसडीएम संजय दुबे का कहना है कि नगर पालिका के सभी पार्षद, अध्यक्ष ने सीएमओ के कार्य से असंतुष्ट हैं। उन्हें हटानें को लेकर 26 पाषर्दों ने एक साथ होकर जाम लगाकर नाराजगी जाहिर की है। इस मामले को उन्होंने आयुक्त नगर विकास अधिकारी पीएस महोदय को अवगत कराने की बात कही, तक जाकर पार्षदों ने चक्काजाम खत्म किया।

इसे भी पढ़ें: योजना का हिंदी अनुवाद नहीं बता पाए बिजली विभाग के JE: जिला पंचायत की बैठक में बत्ती भी रही गुल, सदस्यों के छूटे पसीने

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m