अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल Apple की तरफ से अपने सभी iPhones की कीमतों को कम कर दिया है. इस क्रम में कंपनी ने iPhone 13 से लेकर iPhone 14, iPhone 15 और iPhone SE के दामों को घटाया है. कंपनी के इस फैसले से कंज्यूमर्स को करीब 6000 हजार रुपये तक की बचत होने वाली है.

मोबाइल फोन्स पर कम हुई कस्टम ड्यूटी

सरकार ने मोबाइल फोन्स और कई पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को 20 परसेंट से घटाकर 15 परसेंट कर दिया है. माना जा रहा है कि इसी वजह से ऐपल ने अपने फोन्स की कीमत को कम किया है. मोबाइल फोन्स के अलावा मोबाइल PCB पैनल, चार्जर पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है.

फिलहाल भारत में इंपोर्ट किए गए स्मार्टफोन्स पर 18 परसेंट GST और 22 परसेंट कस्टम ड्यूटी लगती थी. इसमें बेसिक कस्टम ड्यूटी का 10 परसेंट सरचार्ज भी शामिल है. बजट में नए ऐलान के बाद कंपनियों को इससे राहत मिली है.

कस्टम ड्यूटी में हुई कटौती के बाद इंपोर्टेड फोन्स पर अब 16.5 परसेंट कस्टम ड्यूटी लगेगी (जिसमें 15 परसेंट बेसिक कस्टम ड्यूटी है और 1.5 परसेंट सरचार्ज है). इसके अलावा 18 परसेंट GST देना होगा. ऐपल भारत में बिकने वाले ज्यादातर फोन्स को लोकली मैन्युफैक्चर करता है. कुछ ही फोन्स को इंपोर्ट किया जाता है, जो हाई एंड स्मार्टफोन होते हैं.

किस पर कितनी कम हुई है कीमत? 

बड़ी गिरावट देखने वाले मॉडल्स, यानी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max से शुरुआत करें, तो इनकी कीमतों में 5,900 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद ये अब भारत में क्रमश: 1,29,800 रुपये (पहले 1,34,900 रुपये) और 1,54,000 रुपये (पहले 1,59,900 रुपये) पर बेचे जाएंगे.

वहीं, iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल की कीमत में 300 रुपये की मामूली गिरावट आई है. स्मार्टफोन अब 79,600 और 89,600 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचे जा रहे हैं. यही 300 रुपये की समान कटौती अन्य मॉडल्स में भी कई गई है. iPhone 14 मॉडल की कीमत अब 69,000 रुपये से शुरू होता है, जबकि iPhone 14 Plus की कीमत iPhone 15 के समान 79,600 रुपये हो गई है. वहीं, 300 रुपये की कटौती के बाद iPhone 13 की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये हो गई है.

iPhone SE (2022) की कीमत में 2,300 रुपये की कटौती हुई है, जो अब 49,900 रुपये के बजाय 47,600 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है.