शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एबीवीपी और ओरियन स्कूल का विवाद बढ़ गया है। स्कूल में हुए विवाद के बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मामले को लेकर संगठन के पदाधिकारी सोमवार को डीजीपी से मुलाकात करेंगे। आरोपियों पर सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग करेंगे। स्कूल संचालक पर दर्ज FIR को भी संगठन ने गलत बताया है। कार्रवाई नहीं होने पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल बंद कर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है।

बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को लेकरओरियन स्कूल पहुंचा थे। इस दरमियान सदस्यता अभियान को रोकने को लेकर स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच में जमकर बहस हुई थी। धक्का मुक्की होने के साथ स्कूल संचालक को हाथ में काफी गहरी चोट लगी थी। इस पूरे मामले में स्कूल की शिकायत पर विद्यार्थी परिषद के दो कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है, वहीं एबीवीपी की शिकायत पर स्कूल संचालक पर भी एफआईआर दर्ज हुई है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष को नहीं मिली राहतः सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुनवाई योग्य नहीं माना, जानिए क्या है मामला

कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर छात्रा से दुष्कर्मः भाई को न्यूड फोटो भेज किया ब्लैकमेल,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m