संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के चलते विदिशा की जीवनदायिनी बेतवा नदी पर जल स्तर भी बढ़ गया है। जिसके कारण मुख्य धार्मिक स्थल चरण तीरथ भी डूब गया है। साथ ही गणेश मंदिर के आसपास भी जलभराव होने लगा है।
दरअसल, विदिशा की बेतवा नदी में जलस्तर के बढ़ने से नदी किनारे पर बने मुक्ति धाम का रास्ता बंद हो गया है। ऐसे में पीछे वाले रास्ते से लोगों को अंतिम संस्कार के लिए आना पड़ रहा है। वहीं नदी का जलस्तर बढ़ने से सुबह से ही नदी के आसपास सैलानी और घूमने वालों की भीड़ बढ़ गई है। लोगों ने बताया कि, बेतवा नदी का जलस्तर 10 से 15 फीट तक बढ़ गया है। नीचे एक छोटा पुल था जो पूर्ण रूप से डूब गया। उसके ऊपर भी लगभग 5 से 7 फीट पानी ऊपर आ गया है।
वहीं विदिशा का मुक्तिधाम भी बेतवा नदी के किनारे पर बना हुआ है। जिससे मुक्ति धाम को जाने वाला रास्ता भी डूब गया है अब केवल पीछे वाले रास्ते से ही अंतिम यात्रा के लिए लोग जा सकते हैं। वहीं चरण तीर्थ के पुजारी का कहना है कि लगातार बेतवा का जलस्तर बढ़ रहा है और इससे अधिक भी पानी बढ़ने की संभावना है।
बेतवा चौकी पर तैनात होमगार्ड सैनिक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से बेतवा के आसपास होमगार्ड सैनिकों की तैनाती की गई है। वहीं लोगों को यह सलाह दी गई है कि, नदी के आसपास जाने से बचें ताकि कोई अपनी घटना ना हो सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक