Uttarakhand Weather. उत्तराखंड में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य के 6 जनपदों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, और पौड़ी में भारी बारिश की आशंका है. इसके साथ ही पिथौरागढ़ और नैनीताल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. विशेष रूप से देहरादून और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

इसे भी पढ़ें – Uttarakhand Rainfall: हरिद्वार-ऋषिकेश में खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा, तटीय इलाकों में अलर्ट 

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज देहरादून में भारी वर्षा और कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. देहरादून में अति तीव्र का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वर्तमान में जनपद के सभी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा से सवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है.

बारिश के चलते यहां सभी स्कूल बंद

भारी बारिश के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है. इसे देखते हुए देहरादून जिले के कक्षा 01 से 12 के सभी स्कूल और आंगनबाडी केंद्रों में आज एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक