बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 230 बकरे और बकरियों की मौत हो गई। वहीं 200 मवेशी सुरक्षित हैं। 

ABVP और ओरियन स्कूल का विवाद बढ़ाः परिषद के पदाधिकारी सोमवार को DGP से मिलेंगे, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सड़क पर उतरने की दी चेतावनी

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के महोबा से एक ट्रक में करीब 450 बकरे और बकरियों को ठूंस-ठूंस कर हैदराबाद ले जाया जा रहा था। इस दौरान जबेरा थाना क्षेत्र के बिदारी घाटी पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान अंदर मौजूद करीब आधे से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई। वहीं ट्रक का ड्राइवर और सहयोगी मामूली घायल है। बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक मवेशी भरे होने की वजह से यह हादसा हुआ है। 

इज ऑफ डूइंग बिजनेस कॉन्क्लेव की समीक्षाः कलेक्टर ने कहा- युवा शक्ति की भागीदारी से व्यापार को मिलेगा बढावा, 30 को ग्वालियर में आयोजन

हादसे की जानकारी वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने फौरन जबेरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m