CSIR-NET. यूपी सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी पेपर लीक नहीं रोक पा रही है. नकल माफिया हर पेपर में सेंधमारी करते आ रहे हैं. ताजा मामला मेरठ से आ रहा है. सुभारती यूनिवर्सिटी में CSIR-NET की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है. सुभारती विवि मेरठ के IT मैनेजर सहित 7 काे गिरफ्तार किया गया है.
सुभारती विश्वविद्यालय के IT मैनेजर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के अलावा कुछ अभ्यर्थी भी शामिल हैं. यहां रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए पेपर सॉल्व करा रहे थे. परीक्षा में अभ्यर्थियों से रकम लेकर नकल कराने वाले विनीत कुमार सुभारती विवि का कम्प्यूटर लैंब असिस्टेंट और अंकुर सैनी NSEIT कंपनी का सर्वर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है. सुभारती विश्वविद्यालय के सात अफसरों और कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. तीन महिला अभ्यर्थी समेत चार लोग नकल करते हुए पकड़े गए थे. आरोपियों के पास से एक लैपटॉप सीपीयू पेन ड्राइव चार फोन आदि बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें – मासूम बच्चों से टीचर करवा रही थी ये काम, Video वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
ये आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन नकल के लिए 50 हजार प्रति अभ्यर्थी चल रहा है. नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए यूपी एसटीएफ ने लगातार दो दिन तक सर्च अभियान चलाया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकित, तमन्ना, मोनिका, ज्योति, विनीत, अरुण और अंकित के रूप में की गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक