मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित बुधनी के विशाल विंध्याचल पर्वत श्रृंखला में बारिश के दौरान कई जगह मनोरम-मनोहारी दृश्य देखने को मिलता है। साथ ही बारिश से कई स्थानों पर पर्वत से जंगल में बड़े-बड़े झरने बहने लगते हैं।

कई झरने 100 फीट ऊंचाई से गिरते हैं, जो पर्यटकों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहे हैं। ये प्राकृतिक स्थलों की सुंदरता को दर्शाते हैं और शांति-सुकून का अनुभव प्रदान करते हैं। पर्यटक इन झरनों की सुंदरता को देखने और प्रकृति के करीब समय बिताने के लिए अक्सर यहां आते हैं। मानसून का समय विशेष रूप से इन झरनों की सुंदरता को देखने के लिए सबसे अच्छा होता है।

इसे भी पढ़ें: PHE मंत्री के गृह जिले में डायरिया का प्रकोप: 3 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा ग्रामीणों की हालत खराब

जब पानी की धारा अधिक होती है और चारों ओर हरियाली छाई रहती है। इसी के साथ यहां पर्यटकों की संख्या बड़ जाती है। भोपाल, नर्मदापुरम और स्थानीय लोग भी भरपूर आनंद उठाते है। साथ ही यह स्थान खतरे से खाली नहीं है। कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसे में मानसून में यहां आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा को बेहद ध्यान रखना होगा। वरना कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: हुस्न के जाल में फंसा ज्वेलर्स कारोबारी, विष कन्या ने 45 लाख ऐंठे, FIR दर्ज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m