उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित शिवानंद कुटीर आश्रम में फंसे साधु-संतों और मजदूरों को पुलिस और SDRF के जवानों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन तब शुरू किया गया जब भागीरथी नदी का पानी आश्रम में घुस गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद जवानों ने साहस और कुशलता के साथ सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी साधु, संत और मजदूरों को गंगोत्री मंदिर प्रांगण में ले जाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक चिकित्सा और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

अधिकारियों ने बताया कि भागीरथी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण आश्रम में पानी घुस गया था। जिससे वहां रह रहे लोगों की जान को खतरा हो गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF ने मौके पर पहुंच कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे नदी के किनारे या निचले इलाकों में न जाएं और प्रशासन की सलाह का पालन करें।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक