Nag Panchami 2024 :  सबसे छोटा दांत सबसे विषैला, नाग के काटने से कैसे होती है मौत

सावन मास में भगवान शिव के साथ शिव के गण नाग देवताओं की पूजा करने का भी विधान  है

9 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा और इस मौके पर नाग देवताओं की पूजा की जाती है

और दूध भी पिलाया जाता है ताकि सर्पदंश के भय से मुक्ति मिल सके

पंचमी तिथि की शुरुआत - 25 जुलाई, सुबह 4 बजकर 40

पंचमी तिथि का समापन - 25 जुलाई, मध्य रात्रि 1 बजकर 59 तक

सावन का महीना वर्षा ऋतु का होता है और इस माह में सांप भू गर्भ से निकलकर भू तल पर आ जाते हैं

नाग निकलकर किसी को भी आहत ना कर दें, इसलिए नाग पचंमी का पूजा अर्चना की जाती है

सूर्य और शनि के आमने-सामने होने से बनेगा समसप्तक योग, इन राशियों की होने वाली बल्ले बल्ले…