शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। ऐसे में शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बड़े तालाब में जल स्तर बढ़ गया है। ऐसे में अब कभी भी भदभदा डैम के गेट खोले जा सकते है। महापौर मालती राय ने खुद अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। 

विकास के दावों की बारिश ने खोली पोल: अंतिम संस्कार के लिए भी कीचड़ से गुजरने को मजबूर हुए ग्रामीण, Video वायरल 

बड़ा तालाब में बढ़ते पानी के लेवल के चलते शाम को निगम महापौर मालती राय, जल सभापति रविंद्र यति समेत अन्य जनप्रतिनिधि भदभदा डैम पहुंचे और पानी के लेवल के बारे में जानकारी ली। बड़ा तालाब में पानी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में और 2 से 3 घंटे तेज बारिश हो जाती है तो भदभदा डैम के गेट खोलने पड़ सकते हैं। 

निगम की लापरवाही बनी जानलेवा: निर्माणाधीन सीवर चैंबर में गिरे स्कूटर सवार, एक की मौत 2 घायल

दरअसल भोपाल में दो दिन में तेज बारिश हो रही है। 24 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। इससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बन गई है। लगातार बारिश होने की वजह से दिन-रात के टेम्प्रेचर में भी गिरावट हुई है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m