बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां श्मशान घाट में चिता के अखाड़ा कला का प्रदर्शन किया गया और शिष्यों ने गुरु को अनोखे तरीके से अंतिम विदाई दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: साइबर ठगों का गढ़ बन रहा MP: 7 महीने में हुई 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी, अब सरकार ने बनाया ये खास प्लान

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पंडित रामचंद्र पाठक का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वो जिले के विभिन्न अखाड़ों के गुरु थे। जब इस दुखद खबर की जानकारी उनके शिष्यों को मिली तो वो नगर के सीता बावड़ी मुक्तिधाम पहुंचे। जहां उन्होंने गुरु की चिता के सामने अखाड़ा व्यायाम कला का प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: मोहन सरकार की नई पहल: MP में सरकारी स्कूलों को मिलेगा अनुदान, पढ़े पूरी खबर 

इसे भी पढ़ें: सेंट पीटर स्कूल में ABVP का प्रदर्शन: धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप, भारत माता की तस्वीर लगाकर की आरती

इस दौरान अखाड़े की धुन पर शिष्यों ने तलवार और बनेटी चलाकर गुरु को अंतिम विदाई दी। बताया जाता है कि बुंदेलखंड में गुरु को अंतिम विदाई देने की यह परंपरा रही है। ऐसे में परंपरा का निर्वाहन करते हुए शिष्यों ने गुरु को नम आंखों से विदाई दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m