Indian Railway: मानसून सीजन में कहीं घूमने का प्लान तैयार कर रहे हैं तो उससे पहले ये खबर पढ़े लें। मध्य रेलवे (Central Railway) ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य (Non-interlocking functions) की वजह से मध्य रेलवे ने पुणे डिवीजन (Pune Division) के दौंड में तीन दिवसीय ब्लॉक का ऐलान किया है। इसके कारण 29 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक 62 ट्रेनों (train) को रद्द कर दिया गया है। 29 जुलाई को कुल 15 ट्रेनें, 30 जुलाई को 23 ट्रेनें ,31 जुलाई को 24 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

मौत की लाइब्रेरीः Delhi IAS कोचिंग हादसे पर चश्मदीद का बड़ा खुलासा, जान गंवाने वाले तीन छात्रों के बारे में जाने सबकुछ- Delhi IAS Coaching Incident

कई अन्य ट्रेनों को पुणे-मिराज-कुर्दुवाड़ी, गुंतकल-बेलारी-हुबली-मिराज-पुणे और मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-पुणे-मिराज लाइनों के बजाय वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा। ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों के रूट  को भी कम कर दिया गया है।

बड़ा हादसा: दिल्ली की IAS कोचिंग में जलभराव, 3 UPSC छात्रों की मौत, NDRF ने 14 छात्रों को बचाया- Delhi IAS Coaching Incident

29 जुलाई ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

29 जुलाई को 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 12025/12026 पुणे-सिकंदराबाद-पुणे शताब्दी एक्सप्रेस, 12169/12170 पुणे-सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01511 /01512 पुणे-बारामती-पुणे डीएमयू, 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01461/01462 सोलापुर-दौंड-सोलापुर डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे डीएमयू, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01533 पुणे -दौंड डीएमयू, 01532 बारामती-दौंड डीएमयू, और 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. 

आधी रात बदल गए 9 राज्यों के राज्यपाल: कटारिया बने पंजाब के नए गवर्नर, संतोष कुमार को झारखंड और लक्ष्मण प्रसाद को असम की कमान, देखें पूरी सूची- New Governors

 30 जुलाई ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

1417 पुणे-सोलापुर एक्सप्रेस, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11422 सोलापुर-पुणे डीएमयू, 11421 हडपसर-सोलापुर डीएमयू, 12169/12170 पुणे-सोलापुर -पुणे एक्सप्रेस, 11406 अमरावती-पुणे, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01521 पुणे-दौंड डीएमयू, 01523 दौंड-बारामती डीएमयू, 01522 हडपसर-दौंड डीएमयू, 01526 बारामती-पुणे डीएमयू, 01511 पुणे-बारामती डीएमयू , 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01512 बारामती-दौंड डीएमयू, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01462/01461 दौंड-सोलापुर-दौंड डीएमयू, 01533 पुणे-दौंड डीएमयू , 01532 बारामती-दौंड डीएमयू, और 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे स्पेशल.

‘ब्‍लाउज खोलकर देख लो…’ मां सीता पर अमर्यादित टिप्पणी, प्रदीप मिश्रा के बाद अब वृंदावन के महामंडलेश्वर के बिगड़े बोल

निम्नलिखित ट्रेनें 30 जुलाई को रद्द रहेंगी

11417 पुणे-सोलापुर एक्सप्रेस, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11422 सोलापुर-पुणे डीएमयू, 11421 हडपसर-सोलापुर डीएमयू, 12169/12170 पुणे-सोलापुर -पुणे एक्सप्रेस, 11406 अमरावती-पुणे, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01521 पुणे-दौंड डीएमयू, 01523 दौंड-बारामती डीएमयू, 01522 हडपसर-दौंड डीएमयू, 01526 बारामती-पुणे डीएमयू, 01511 पुणे-बारामती डीएमयू , 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01512 बारामती-दौंड डीएमयू, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01462/01461 दौंड-सोलापुर-दौंड डीएमयू, 01533 पुणे-दौंड डीएमयू , 01532 बारामती-दौंड डीएमयू, और 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे स्पेशल.

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H