रेलवे में बदहाली का आलम अब भी जारी है। लगातार टिकट की कीमतों में इजाफा होने के बाद भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही है। इसकी एक बानगी देखने मिली है सागर जिला से जहां भोपाल से रीवा की ओर चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के ट्रेन का एसी कोच फेल हो गया। जिसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इस वजह से ट्रेन लगभग 5 घंटे लेट हो गई। 

दरअसल रेवांचल एक्सप्रेस के AC कोच B-5 का एसी काम नहीं कर रहा था। अंदर बैठे यात्री उमस से परेशान हो गए और परेशान होने लगे। शिकायत करने के बाद भी जब उनकी सुनी नहीं गई तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद ट्रेन को बीना स्टेशन पर रोक दिया गया।  

काफी समझाइश के बाद भी जब यात्री नहीं माने तो राज रानी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गई और उन्हें उसमें बैठाया गया। जिसके बाद ट्रेनें रवाना हुई। यात्रियों के हंगामे की वजह से रेवांचल एक्सप्रेस 5 घंटा लेट हो गई। साथ ही अन्य ट्रेनें भी इससे प्रभावित हो गई और लेट हो गई। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m