PM Modi Mann ki Baat 112th Episode:: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (28 जुलाई) अपने मासिक रेडियो शो ‘मन की बात’ के 112वें एपिसोड में देश की जनता से मुखातिब हुए। पीएम मोदी ( Pm Modi) ने अपने भाषण में आम बजट 2024, पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) से लेकर सड़कों के किनारे बनी पेंटिंग्स का जिक्र किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने Project PARI? के बारे में भी जानकारी दी। लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका दूसरा और केंद्रीय बजट 2024-25 पेश होने के बाद पहला संबोधन था।

BIG BREAKING: RAU’s IAS कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार, हादसे के 16 घंटे बाद दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन- Delhi IAS Coaching Incident

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया हुआ है. ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है। आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइएं, चीयर फॉर भारत।

नीतीश कुमार ने INDIA अलायंस को पस्त करने को उठाया ऐसा कदम की हर तरफ चर्चा हुई शुरू, जानने के बाद विरोधियों की नींद होगी हराम – Nitish Kumar

PM मोदी ने कहा, ‘इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया हुआ है। ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है। आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइए, चीयर फॉर भारत। उ पीएम मोदी ने मैथ्य ओलंपियाड के विजेता भारतीय छात्रों से बात की। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैथ्स की दुनिया में भी एक ओलंपिक हुआ है। इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड। इस ओलंपियाड में भारत के छात्रों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें हमारी टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता।

मौत की लाइब्रेरीः Delhi IAS कोचिंग हादसे पर चश्मदीद का बड़ा खुलासा, जान गंवाने वाले तीन छात्रों के बारे में जाने सबकुछ- Delhi IAS Coaching Incident
पब्लिक आर्ट को लोकप्रिय बनाने में Project PARI उपयोगी है

पीएम मोदी ने कहा कि Project PARI, पब्लिक आर्ट को लोकप्रिय बनाने के लिए उभरते कलाकारों को एक मंच पर लाने का बड़ा माध्यम बन रहा है। आप देखते होंगे, सड़कों के किनारे, दीवारों पर, अंडरपास में बहुत ही सुंदर पेंटिंग्स बनी हुई दिखती हैं। ये पेंटिंग्स और ये कलाकृतियां यही कलाकार बनाते हैं जो PARI से जुड़े हैं। इससे जहां हमारे सार्वजनिक स्थानों की सुंदरता बढ़ती है वहीं हमारे Culture को और ज्यादा प्रसिद्ध बनाने में भी मदद मिलती है।

बड़ा हादसा: दिल्ली की IAS कोचिंग में जलभराव, 3 UPSC छात्रों की मौत, NDRF ने 14 छात्रों को बचाया- Delhi IAS Coaching Incident

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में ‘रंगों की’ बात भी की। ऐसे रंगों की जिन्होंने हरियाणा के रोहतक जिले की ढ़ाई-सौ से ज्यादा महिलाओं के जीवन में समृद्धि के रंग भर दिए हैं। हथकरघा उद्योग से जुड़ी ये महिलाएं पहले छोटी-छोटी दुकानें और छोटे-मोटे काम कर गुजारा करती थीं। पीएम मोदी ने बताया कि इन महिलाओं ने ‘UNNATI Self Help Group’ से जुड़कर ब्लॉक प्रिंटिंग और रंगाई में ट्रेनिंग हासिल की। कपड़ों पर रंगों का जादू बिखेरने वाली ये महिलाएं आज लाखों रुपए कमा रही हैं।

Mamata Banerjee: ममता बनर्जी के आरोपों पर दो खेमों में बंटी कांग्रेस, जयराम ने की निंदा तो अधीर रंजन ने बंगाल CM को ही घेर लिया- NITI Aayog Meeting

असम का चराईदेउ मैदाम विश्व विरासत स्थल में होगा शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “असम के चराईदेउ मैदाम को UNESCO विश्व विरासत स्थल में शामिल किया जा रहा है। इस लिस्ट में यह भारत की 43वीं, लेकिन पूर्वोत्तर की पहली साइट होगी। चराईदेउ का मतलब है पहाड़ियों पर चमकता शहर, यानी पहाड़ी पर एक चमकता शहर। ये अहोम राजवंश की पहली राजधानी थी. अहोम राजवंश के लोग अपने पूर्वजों के शव और उनकी कीमती चीजों को पारंपरिक रूप से मैदाम में रखते थे। मैदाम, टीले नुमा एक ढांचा होता है जो ऊपर मिट्टी से ढका होता है और नीचे एक या उससे ज़्यादा कमरे होते हैं। ये मैदाम, अहोम साम्राज्य के दिवंगत राजाओं और गणमान्य लोगों के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। अपने पूर्वजों के प्रति सम्मान प्रकट करने का ये तरीका बहुत यूनिक है. इस जगह पर सामुदायिक पूजा भी होती थी।

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H