लखनऊ. प्रमुख सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश अमृत अभिजात ने वाराणसी के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन को निलंबित कर दिया है. कुमार असीम रंजन के निलंबन की खबर के बाद से स्थानीय प्रशासन में हलचल मच गई है.
नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने शनिवार को निलंबन आदेश जारी करते हुए उन्हें नगरीय निकाय निदेशालय से संबद्ध कर दिया है. कुमार असीम रंजन पर आरोप है कि वे उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रहे थे. कार्यकारिणी समिति की बैठक में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित न होने पर इन्हें तत्कालीन नगर आयुक्त ने 14 जुलाई 2023 को चेतावनी भी दी थी.
इसे भी पढ़ें – CSIR-NET परीक्षा में नकल, IT मैनेजर सहित 7 गिरफ्तार
साथ ही जी-20 के कामों में अपेक्षित रुचि न लेने के कारण भी इनसे स्पष्टीकरण मांगा जा चुका है. गृहकर वसूली व बड़े बकायेदारों से वसूली में रुचि न लेने पर फरवरी 2024 को वेतन रोक दिया गया था. प्रमुख सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कुमार असीम रंजन लगातार लापरवाही व शिथिलता बरतने पर कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक