अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के बुढ़ार यूनियन बैंक लाकर से SECL के रिटायर्ड कमर्चारी के लॉकर से ज्वेलरी व 20 लाख के एफडी करने वाले हाउस कीपर को गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल बैंक के अन्य कर्मी फरार है।

आरोपी हाउस कीपर राम प्रकाश रावत अपने आपको यूनियन बैंक का कर्मचारी बताता था। आरोपी ने SECL के रिटायर्ड कर्मचारी कमलदास पनिका ने बैंक लाकर में जेवरात सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ 10-10 लाख की दो एफडी भी रखी थी। बैंक के हाउस कीपर प्रकाश रावत बड़े ही शातिर तरीके से ज्वेलरी व 20 लाख की एफडी को फर्जी सिग्नेचर कर गायब (हड़प) कर लिया। इन पैसों से आरोपी हाउस कीपर प्रकाश महंगी मोबाइल, बाइक व महंगे कपड़े खरीद कर खुद और अपने दोस्तों को पार्टियां देने में खर्च करता था। बुढ़ार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर फरार उसके साथी की तलाश में जुट गई है। बता दें कि, हाल में ही इसी तरह यूनियन बैंक के लॉकर से व्यापारी बल्लू विशदासनी के 20 लाख के जेवर गायब हुए थे। इसी तरह बाबूलाल चौधरी के खाते से पैसा गायब होने का मामला भी सामने आया था।

MP बैतूल के आदिवासी युवक का KBC में चयनः केबीसी की टीम पहुंची ग्राम असाढ़ी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m