अंकित तिवारी, रायसेन (बरेली)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बाघ का रेस्क्यू करने बाले SDO सहित 10 वनकर्मियों का सम्मान करेंगे। टाइगर डे पर यानी 29 जुलाई को सीएम सभी का सम्मान करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में वनकर्मियों का सम्मान होगा। एसडीओ सुधीर पटले, रेंजर प्रवेश पाटीदार, डिप्टी रेंजर प्रभात यादव सम्मानित होंगे।

साथ ही प्रीतम सिंह जाटव, भजन शर्मा, डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी, डिप्टी रेंजर सर्जन सिंह मीणा, परसराम मालवीय, नीतीश यादव और शोएब खान काे भी सम्मानित किया जाएगा। दरअसल, 6 महीने तक बाघ की दहशत से जी रहे नगर रायसेन सहित आसपास के ग्रामीणों को बाघ के रेस्क्यू के बाद राहत मिली थी। इन सभी ने कान्हा रिजर्व टाइगर और सतपुड़ा रिजर्व टाइगर की टीमों और 6 हाथियों की टीमों के साथ मिलकर बाघ का रेस्क्यू किया था।

इसे भी पढ़ें: वन विभाग की टीम ने तोड़ा प्रोटोकॉल: 20 दिन बाद पकड़ में आया टाइगर, 5 हाथियों पर सवार होकर किया रेस्क्यू, समय पर नहीं पहुंचा फॉलो वाहन

बाघ का रायसेन के रॉयल गार्डन से निकलते का वीडियो सामने आने के बाद उसका नाम ही “रॉयल टाइगर” रखा गया था।इंदौर के महू से आए इस रॉयल टाइगर ने 15 मई को नीमखेड़ा निवासी मनीराम जाटव की हमला कर दिया था, जिसमें मनीराम की जान चली गई थी। 16 मई से ही वन विभाग की टीम बाघ को रेस्क्यू करने में लग गई थी। लगभग एक महीने बाद 13 जून को रॉयल टाइगर का रेस्क्यू किया गया था।

इसे भी पढ़ें: VIDEO: राजधानी के तालाब में बड़ी तादात में मछलियां मरी, जानकारों ने कही ये बात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m