राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आरिफ अकील का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने भोपाल के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि उन्हें हार्ट में समस्या के चलते हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था। 

सीएम आवास के लाखों हितग्राहियों को बड़ी सौगात: ऋण माफ करेगी सरकार, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तैयार कर रहा विस्तृत ब्योरा

आरिफ अकील 1990 में भोपाल उत्‍तर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। वे इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे। सन 1998 से लेकर 2018 तक इस सीट पर आरिफ अकील ही जीतते रहे। इस सीट से 6 बार विधायक रहने के बाद इस बार उनके बेटे इस सीट से जीते। कमल नाथ सरकार में वे मंत्री रहे। उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग के कल्‍याण के लिए लगातार कार्य किए। वहीं उनके निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है। 

पूर्व मंत्री आरिफ अकील का जनाज़ा लक्ष्मी टॉकीज सराय से दोपहर 3:30 बजे उठाया जाएगा । बाल विहार रोड पर नमाजे जनाजा अदा की जाएगी। इसके बाद बड़े बाग़ वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m