Rajasthan News: संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि डिजिटल कंप्यूटर लैब विद्यार्थियों को डिजिटल युग से जोड़ने की प्रथम सीढ़ी है। कंप्यूटर लैब की सुविधा विकसित होने से इस आधुनिक डिजिटल क्रांति के युग में इस विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए नवीनतम आइटी तकनीक सीखने और देश की उन्नाति में योगदान करने के लिए बहुत बड़ी सुविधा हो गई है। साथ ही, उन्होंने ने कहा कि विद्यार्थियों को तकनीकी और बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।
संसदीय कार्य, विधि व न्याय मंत्री पटेल ने रविवार को जोधपुर के डोली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डिजिटल कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी एवं पचपदरा विधायक अरुण चौधरी भी साथ रहे।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली ने अत्याधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर लैब का निर्माण करवाकर विद्यार्थियों को डिजिटल युग से जुड़ने की नई सौगात दी है। इस विद्यालय की अपनी एक अलग पहचान है। यहां के विद्यार्थियों ने कई उच्च मुकाम हासिल किए है।
उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यहां के बच्चे अपनी मेहनत और जुनून से देश दुनिया में इस विद्यालय को एक मॉडल विद्यालय के रूप ने पहचान दिलाएंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि लूणी क्षेत्र के स्कूलों में प्रधानाचार्य के कक्ष पूर्ण रूप से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों का खेल और विज्ञान मेलों में भी प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…