परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी पुलिस ने स्मैक के सौदागरों को पकड़ने के लिए मुहिम छेड़ रखी है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह ने एक नंबर जारी कर स्मैक की सूचना देने वाले को दस हजार रुपए तक के इनाम की घोषणा की है। लेकिन स्मैक के सौदागर पुलिस से बेखौफ नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि पुलिस की सख्ती के बाद भी स्मैक तस्कर बेखौफ होकर अपना नशा खुलेआम बेच रहे हैं।
दबंगों का कहर: जमीन विवाद में आदिवासी परिवार पर बरसाई गोलियां, महिला गंभीर घायल
जिले के कोलारस थाना क्षेत्र की कुछ वीडियो सामने आई हैं, जो पुलिस के स्मेक मुक्त शिवपुरी के दावों पर बड़े सवाल खड़े कर रही हैं। वीडियो में कोलारस क्षेत्र में स्मैक तस्कर स्मैक की पुड़िया खुलेआम बेचते देखे जा सकते हैं। वहीं, युवा पीढ़ी स्मैक के इंजेक्शन लगा रही है और कुछ स्मैक पीते देखे जा रहे हैं।
बतादें कि स्मैक के इस नशे ने अब तक कई युवाओं की जान ले ली है। कई युवा नशे के इतने आदी हो गए हैं कि वे स्मैक के लिए कोई अपराध करने से नहीं चूकते। हालांकि पुलिस ने 15 दिनों में कुछ स्मैक पेडलर सहित स्मेक बरामद की है, लेकिन स्मैक तस्करों में पुलिस का खौफ होने के बजाय स्मैक की तस्करी लगातार शिवपुरी में जारी है। इसका एक कारण यह भी है कि स्मैक के इस गंदे कारोबार में कुछ लालची पुलिसकर्मियों की भागीदारी होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक